दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन है यानी पीएम मोदी 74 साल के हो चुके हैं अब 75 वें साल में प्रवेश करेंगे और इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को कई बड़े तोहफे भी दिए देखिए पहली अच्छी खबर
पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर इस राज्य की महिलाओं को देंगे स्पेशल गिफ्ट सालाना ₹1 हज दिए जाएंगे हर साल 21 से 60 साल तक की महिलाओं को ये लाभ मिलेगा और दो किस्तों में ये धनराशि ट्रांसफर की जाएगी यानी आज पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर इस राज्य की हर महिला के खातों में ₹ 5000
डाले हैं 21 से 60 साल की उम्र के बीच कि माताओं बहनों को यह फायदा मिला है किस राज्य में यह नई योजना नई स्कीम शुरू हुई है बताऊंगा आपको पूरी जानकारी इसके अलावा भी 74 साल के हुए पीएम मोदी तो देश दुनिया से ढेर सारी बधाइयां भी आ रही हैं राष्ट्रपति समेत जानी-मानी हस्तियों ने पीएम मोदी को बधाई दी और एक दूरदर्शी नेता बताया पीएम मोदी के 74 वें जन्मदिन पर 74 किलो का लड्डू का केक भी काटा गया बिहार बीजेपी कार्यालय में यह सेलिब्रेशन हुआ प्रधानमंत्री ने भी बर्थडे पर एक आदिवासी के घर में खीर खाई और अपनी मां को याद
करके भाऊ कुए मोदी और एक बड़ी घोषणा कर दी है देश के पीएम मोदी ने 10 लाख लाभार्थियों को प हम आवास योजना की पहली किस्त जारी करेंगे 100 दिनों में बनेगा सपनों का घर आज मंगलवार को एक क्लिक से 10 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त जारी कर दी गई है किन-किन लोगों को इसका फायदा मिला इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी आपको बताऊंगा आगे फिलहाल देखते हैं दोस्तों आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनकी कुछ बड़ी उपलब्धियों और बड़े फैसलों के बारे में जानकारी सबसे पहला तो एक खुलासा देखिए आप जब मोदी 6 साल
के थे तब उन्होंने कांग्रेस में काम किया जब उनकी उम्र 8 साल हुई तब वह आरएसएस से जुड़े चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और तीन बार हमारे भारत के प्र प्रधानमंत्री बने उनके द्वारा बतौर भारत के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए लिए गए कुछ बड़े फैसलों की जानकारी देखिए आप नोटबंदी की 500 और 1000 के नोट रातो रात बंद कर दिए और अभी तो 2000 के नोट भी बंद हो चुके हैं आपको पता ही है बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बड़ा एक्शन पाकिस्तान की सीमा में जाकर मारे 300 आतंकी कोरोना काल के दौरान जो लॉकडाउन लगा उस दौरान देश भर में
सब कुछ बंद कर दिया गया पीएम ने अचानक पाकिस्तान पहुंचे लाहौर का दौरा भी किया नवाद से गले भी मिले 2015 की घटना ही है जम्मूकश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया गया और जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा भी खत्म किया भारत में सीएए कानून लागू हुआ ट्रिपल तलाक को पूरी तरह से खत्म किया गया मुस्लिम माताओं बहनों को बड़ा तोहफा दिया और भी राम मंदिर नई संसद भवन समेत कई बड़े फैसले लिए हैं चलिए सबसे पहले पीएम मोदी की टाइमलाइन पर नजर डालते हैं कुछ देखिए सबसे पहले उनकी कुछ सियासी विरासत के डाटा पीएम मोदी के कार्यकाल में बीजेपी
दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी 18 करोड़ मेंबर्स के साथ वर्ल्ड की ग्लोबल सबसे बड़ी पॉलिटिकल पार्टी है अभी भारतीय जनता पार्टी वहीं दोस्तों लगातार तीन बार पीएम बनाने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी बन चुके हैं पीएम मोदी 21 प्रदेशों में यानी 21 राज्य में उनकी सरकार रही पहली बार 2014 में पूर्ण बहुमत वाली गैर कांग्रेसी सरकार बनाई प्रधानमंत्री ने अपने नेतृत्व में पहली बार भारत के 21 देशों में सॉरी 21 प्रदेशों में मतलब राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी 2018 में 2019 में पहली बार गैर कांग्रेसी पार्टी को 300 से ज्यादा लोकसभा
सीटें मिली है 2023 में पहली बार राज्यसभा में बीजेपी सांसदों की संख्या 96 हुई 2024 में पहली बार गैर कांग्रेसी ऐसे नेता जो लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बने यह रिकॉर्ड भी ब्रेक किया पीएम मोदी ने वहीं दोस्तों बीजेपी की टॉप फोर वर्किंग बॉडी में मोदी ही सबसे बड़े नेता हैं 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के घोषणा पत्र का नाम मोदी की गारंटी रखा गया सभी मंत्रालयों में प्रधानमंत्री का दफ्तर सबसे ताकतवर है मोदी के अफसर ही ज्यादातर अहम सरकारी काम निपटा हैं वहीं राम मंदिर निर्माण 2017 में देश भर में जीएसटी लागू
करना राफेल डील नेपाल सीमा विवाद कतर नौसैनिक कांड में आठ भारतीय नौसैनिकों को छुड़वाने समेत कई बड़े हाल ही में ताजा फैसले भी लिए पीएम मोदी ने हालांकि कुछ मामलों में सिर्फ कांग्रेस के नेहरू से पीछे रहे हैं प्रधानमंत्री पीएम मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने केवल एक बार 300 का आंकड़ा पार किया जबकि कांग्रेस ने छह बार 350 से ज्यादा सीटें जीती जिनमें से तीन बार नेहरू जी के नेतृत्व में हुआ ये इस बार हिंदुत्व के बूते पर सरकार ना बनने का भ्रम भी टूटा सरकार का लोकसभा चुनाव में यह इलेक्शन एनालिस्ट का मानना है वहीं
पॉलिटिकल एक्सपर्ट अविनाश कल्ला कहते हैं कि मोदी हर चीज को बेहद बड़े स्केल पर करते हैं मतलब उनका विजन बहुत बड़ा है सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी की अच्छी खासी फॉलोइंग है दुनिया के दूसरे सबसे पॉपुलर नेता है चलता है 72 अप्रूवल रेटिंग के साथ मोदी अभी दुनिया के ग्लोबली सबसे पॉपुलर लीडर पॉपुलर नेता है इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइड से लगभग उनकी पॉपुलर दुगुनी है पीएम मोदी की ना सिर्फ ग्लोबली बल्कि हमारे देश में भी ब्रांड मोदी चलता है एक अमेरिकी रिसर्च फर्म ने भी यह माना कि मोदी भारत
में अपने आप में एक ब्रांड है हालांकि पीएम मोदी कुछ महंगे कपड़े स्टाइलिश लुक मोदी जैकेट के नाम से भी मशहूर है उनके व्यक्तित्व के विरासत का इतिहास देखिए जरा इंदिरा गांधी के जैसे ही पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं मोदी अभी मोदी की लोकप्रियता उनकी पार्टी यानी बीजेपी से भी ज्यादा है ग्लोबल स्टेज पर भी पीएम मोदी एक कॉन्फिडेंट लीडर हैं मतलब दुनिया भर के नेताओं से मिलते हैं और कॉन्फिडेंटली उनसे बात करते हैं हाथ मिलाते हैं आंख में आंख डालकर कैबिनेट बैठकों में अलग बैठकर मैसेज देते हैं मोदी कुछ बड़े फैसलों की विरासत
देखें उनकी नोटबंदी का एक बहुत ही बड़ा फैसला रहा पीएम मोदी के इतिहास का 500 और 1000 के नोट रातों-रात बंद कर दिए थे बाकी जो पाकिस्तान की बालाकोट एयर स्ट्राइक की घटना आपको पता ही होगी कोरोना महामारी लॉकडाउन के दौरान देश में सब कुछ बंद किया 2015 25 दिसंबर को पीएम मोदी ने अचानक लाहौर का दौरा भी किया और नवाद से गले मिले बांग्लादेश से भी पीएम ने एक बड़ा समझौता किया 51 गांव के बदले भारत के 111 गांव दिए जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर विशेष राज्य का दर्जा खत्म किया सीएए यानी कि समान नागरिकता कानून लागू
करके पड़ोसी देश के गैर मुस्लिमों को भारत में नागरिकता दी मुस्लिम लड़कियों महिलाओं के लिए ट्रिपल तलाक को खत्म किया और तीन तलाक को एक अपराध बनाया ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन पर भी बड़ा फैसला लिया आर्थिक तौर पर कमजोर सामान्य वर्ग को 10 प्र आरक्षण का बहुत ही बड़ा फैसला रहा मोदी कार्यकाल का दोस्तों जिस तरह से चाचा नेहरू हमारे देश में हर वर्ग के नेता रहे ठीक इसी तरह से मोदी भी अब यह कोशिश कर रहे हैं मोदी मतलब स्ट्रांग नेशनलिज्म और अग्रेसिव स्टैंड ये इलेक्शन एनालिस्ट अमिताभ तिवारी का कहना है मोदी की लेगस को ये चार बातें एक्सप्लेन करती है स्टेबल
लीडरशिप क्लियर डिसीजन मेकिंग बेटर स्कीम्स और स्ट्रांग जिओ पॉलिटिक्स मोदी अपने फैसलों से हर वर्ग के दिल में जगह नहीं बना पाए यह कहना है रशीद किदवई का बाकी कुछ निर्माण भी देखिए पीएम मोदी के कार्यकाल के नए संसद भवन का निर्माण किया राम मंदिर का उद्घाटन किया पीएम ने अपने हाथों से स्टेचू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया किया शहीदों की याद में नेशनल वॉर मेमोरियल बनाया गुजरात अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम बना मूर्तियों मंदिरों के जरिए भी विरासत छोड़ने की कोशिश की पीएम ने और आने वाली पीढ़ियों को
कई विकसित भारत के संदेश देने की कोशिश भी की है विकसित भारत और न्यू इंडिया की नीव रख रहे हैं पीएम मोदी अमिताभ तिवारी इलेक्शन एनालिस्ट का यह मानना है अपने भाषण के जरिए अपनी मजबूत और लोकप्रिय इमेज बनाई लोकसभा चुनाव 2014 से लेकर अब तक पीएम मोदी ने यह कुछ बड़े फैसले लिए हैं मन की बात कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा देश भर के कई एक्सपर्ट य मानते हैं कि मोदी वह हैं जो सब कुछ कर सके हैं तो यह तो कुछ पीएम की हिस्टोरिकल टाइमलाइन रही पॉलिटिकल करियर की मैंने आपको बता दी एक साथ आइए अब देखते हैं दोस्तों कि पीएम मोदी के
जन्मदिन पर सरकार ने क्या कुछ बड़े फैसले लिए हैं एक तो दोस्तों देश भर में कई राज्यों में आज से ही स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत होने जा रही है राजस्थान उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समेत जो कि 2 अक्टूबर तक चलेगा पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए काशी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक भी की बाढ प्रवाहित इलाकों में भी पहुंचे हैं मैंने आपको आज सुबह मॉर्निंग बुलेटिन में अपडेट बताया था पीएम मोदी के बर्थडे पर लोगों को कई गिफ्ट और तोहफे भी मिले हैं ज्वेलरी कपड़ों की खरीद पर 10 से
100% तक की छूट दी जा रही ऑटो में सवारी करना बिल्कुल फ्री रहा आज गुजरात के सूरत शहर में लोगों को पीएम के जन्मदिन पर ये सुविधाएं दी जा रही हैं और कारोबारियों का कहना कि ये हमारी स्वेच्छिक इच्छा है हम अपनी इच्छा से मर्जी से ये लोगों को आज फ्री सेवा दे रहे हैं वैसे आपको बताऊंगा एक दिन पहले पीएम मोदी ने देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन को भी हरिजी दिखाई इसकी शुरुआत गुजरात में हुई है हालांकि इस ट्रेन का नाम भी बदल दिया गया नमो भारत रेपिड रेल के नाम से जानी जाएगी गुजरात में बुज और अहमदाबाद के बीच शुरू हुई वंदे
मेट्रो ट्रेन उद्घाटन से ठीक कुछ देर पहले इसका नाम बदला गया इसके अलावा भी पीएम ने गुजरात में 8000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया और इस दरमियान प्रधानमंत्री ने अपने 100 दिन के उपलब्धियों के बारे में भी गिनाते हुए कहा कि 100 दिन में विपक्ष ने मुझे बहुत अपमानित किया इंडी गठबंधन पर भी पीएम ने निशाना साधा और सरकार ने डेटा जारी किए पीएम मोदी के जन्मदिन पर देखिए आप 100 दिन में मोदी सरकार ने 15 लाख करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की किसानों युवाओं महिलाओं को भी कई बड़े तोहफे मिले हैं पीएम ने अपने पहले 100 दिनों में कई अहम
विदेश यात्राएं भी की g7 सीकर सम्मेलन से लेकर रूस यूक्रेन तक का दौरा हमें देखने को मिला आपको पता होगा और भी सरकार द्वारा जारी डाटा देखिए आप मध्यम वर्ग यानी मिडिल क्लास के लोगों को क्या बड़ी राहत मिली है पहले 100 दिनों में तो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर स्वीकृत किए गए जिनमें शहरी योजना में 1 करोड़ और ग्रामीण इलाकों में 2 करोड़ घर स्वीकृत हुए हैं 2014 से अभी तक कुल 4 करोड़ 27 लाख घर स्वीकृत किए जा चुके हैं पीएम सूर्य गर मुक्त बिजली योजना की शुरुआत हुई जून से अगस्त 2024 के बीच ा लाख से ज्यादा गर में
सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया गया पीएम ई बस सेवा से एनवायरमेंट फ्रेंडली सिस्टम तैयार हुआ 3400 करोड़ की सहायता से इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को भी स्वीकृति दी जाएगी किसानों के लिए भी हाल में सरकार ने कुछ फैसले लिए मक्के से भी एथेनॉल उत्पादन के लिए सहकारी चीनी मिलों को एथेनॉल उत्पादक इकाइयों का मल्टी फीट एथेनॉल इकाइयों में रूपांतरण किया गया प्याज बासमती चावल पर एमईपी को हटाया गया और कुछ फसलों पर एमएसपी वगैरह को लेकर भी ये फैसले लिए गए मौसम और जलवायु अनुकूल भारत बनाने के लिए 2000 करोड़ के मिशन मौसम को भी मंजूरी
मिली यह सरकार की तरफ से आज कुछ उपलब्धियां भी गिनाई गई देखिए देश के सशक्त युवाओं के लिए भी सरकार ने रोजगार कौशल को बढ़ावा देने के दि है 2 लाख करोड़ के पीएम पैकेज की घोषणा की है लक्ष्य रखा कि 5 साल में 4 करोड़ युवाओं को इसका लाभ पहुंचाया जाए 1 करोड़ युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर दिए जाएंगे अलाउंस और एक मुस्त सहायता राश भी मिलेगी केंद्र सरकार ने 15000 से ज्यादा नई नियुक्तियों की घोषणा भी की 20 लाख युवाओं को कौशल युक्त बनाने का लक्ष्य रखा है 1000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का सुधार भी किया जाएगा और पहली बार ईपीएफओ
योजना के तहत आने वाले कर्मचारियों को तीन किस्तों में 15000 तक प्रोत्साहन राशि भी देने का सिस्टम शुरू किया था हाल ही में आपको बता होगा सरकार ने बजट में है ना इसी तरह से माताओं बहनों के लिए महिलाओं के लिए भी आप देख सकते हैं सशक्त नारी शक्ति से जुड़े कुछ बड़े फैसले पीएम मोदी ने 11 लाख नई लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र दि है 1 करोड़ से ज्यादा लखपति दीदियों प्रतिवर्ष ₹1 लाख से ज्यादा की कमाई कर रही है और भी महिलाओं से जुड़े ये फैसले हैं सुलभ स्वास्थ्य सेवा हमारे देश में हाल ही में आपको बता होगा दो चार दिन पहले
सरकार ने 70 साल से ज्यादा आयु के वृद्ध नागरिकों को ₹ लाख तक का मुफ्त बीमा देने की घोषणा की है यानी कि आयुष्मान भारत योजना में अब 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग दादा दादि का भी इलाज फ्री हो पाएगा इससे हमारे देश में 45 करोड़ परिवारों और 6 करोड़ वृद्ध नागरिकों को लाभ मिलेगा वहीं हमारे देश के मेडिकल कॉलेजों में 75000 नई मेडिकल सीटें बढ़ाई गई जिससे कि हेल्थ केयर सिस्टम को बेहतर बनाया जा स और इसी तरह से विदेश नीति से जुड़े कुछ फैसले भी आप देख सकते हैं दुनिया में युद्ध के हालातों के बीच पीएम ने रूस यूक्रेन की
महत्त्वपूर्ण यात्राएं की विदेशों में पीएम को कई तरह के सम्मान भी दिए गए आपदा प्रबंधन से जुड़े भी कुछ फैसले लिए गए जिनकी डिटेल आप देख सकते हैं पहले 100 दिनों में ही लगभग ₹ लाख करोड़ की ये परियोजनाएं शुरू की गई इंफ्रास्ट्रक्चर विकास समेत बंदरगाह रोड रेल डेवलपमेंट समेत ये फैसले रहे हैं है ना आज देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी मोदी सरकार के 100 दिन का ये रिपोर्ट कार्ड जारी किया और गृहमंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि इसी कार्यकाल में एक देश एक चुनाव यानी वन नेशन वन इलेक्शन सिस्टम लागू करेंगे मणिपुर में शांति व्यवस्थाओं के लिए मेत
और कुकी समाज के लोगों से बातचीत जारी है पीएम ने अपने रिपोर्ट कार्ड का टाइटल रखा संकल्प वही उद्देश्य वही और विकास की तीन गुना ज्यादा रफ्तार तो ये तो हो गई पीएम के कार्यकाल की उपलब्धियां आइए अब देखते हैं अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने क्या बड़ा तोहफा दिया सबसे बड़ा तो देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के बाद फिर यहां से रवाना होकर उड़ीसा राज्य पहुंचे और यहां उड़ीसा में सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया और इस स्कीम के तहत उड़ीसा राज्य की माताओं बहनों महिलाओं को हर साल ₹1 हज की धनराशि सीधे उनके बैंक
खातों में जमा की जाएगी 21 से 60 साल तक की उम्र की महिलाएं इस योजना का फायदा ले पाएगी ₹ 5000 की दो किस्तों के रूप में यह धनराशि देगी सरकार हर साल वहीं प्रधानमंत्री मोदी 10 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त भी जारी करेंगे पीएम आवास योजना के तहत और इतना ही नहीं आने वाले 100 दिनों के अंदर-अंदर लाभुकों को तीनों किस्तों की राशि का भुगतान करके आवास निर्माण पूरे करवाए जाएंगे बिहार मुजफ्फरपुर में भी यह योजना की शुरुआत की गई है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी देखिए पीएम मोदी के बर्थडे पर बड़ी सौगात दी और कहा कि मरीजों को अब 90
प्र तक सस्ती दवाइयां मिलेगी एमपी राज्य में कई और जगहों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं इन जन औषधि केंद्रों पर आप यह यह तरह की दवाइयां ले पाएंगे जिनके नाम और लिस्ट भी आप देख सकते हैं और यह जन औषधी केंद्र दो शिफ्ट में संचालित होंगे जिसकी टाइमिंग ये रहेगी है ना तो कुछ यूं दोस्तों सेलिब्रेट किया गया देश भर में बड़ी ही धूम-धाम से पीएम मोदी का बर्थडे जन्मदिन |